शिक्षा कोष पर गलत तरीके से हाजिरी बना रहे हैं 13 शिक्षक

शिक्षा कोष पर गलत तरीके से हाजिरी बना रहे हैं 13 शिक्षक

 शिक्षा कोष पर गलत तरीके से हाजिरी बना रहे हैं 13 शिक्षक

नवादा, निज प्रतिनिधि। जिले के रजौली प्रखंड में ई शिक्षा कोष पोर्टल पर गलत तरीके से हाजिरी बनाने के मामला उजागर हुआ है। रजौली की बीईओ वर्षा कुमारी ने इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रजौली के विभिन्न स्कूलों के 13 शिक्षक ई शिक्षा कोष पर गलत तरीके से हाजिरी बना रहे थे। इस बात की जांच की गई तो सही पाया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। ई-शिक्षा कोष पर गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज मामले में इन शिक्षकों का जितने दिन गलत तरीके से हाजिरी बनाया। 



उतने दिनों का वेतन को स्थगित करते हुए 24 घंटे के अंदर सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षकों को राज्य एवं जिला कार्यालय से बार- बार पत्र के माध्यम से ई शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाने का निर्देश दिया जा रहा है और सेल्फ अटेंडेंस में हाजिरी बनाना है, जिसमें खुद का फोटो लेना है, लेकिन रजौली के 13 शिक्षकों द्वारा फ़ोटो फ्लैक्स बोर्ड से लिया जा रहा हैऔर कुछ तस्वीर आसमान और दीवार का लिया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले को अतिसंवेदनशील बताया है। साथ ही मोबाइल में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों के खिलाफशो कॉज किया है। बीईओ ने कहा कि शिक्षक यदि गलत तरीके से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


मैट्रिक परीक्षा को 29 तक रजिस्ट्रेशन नवादा। मैट्रिक की साल 2026 में शामिल होने वाले कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब लेट फाइन के साथ 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। संबंधित वेबसाइट ३३स्र२ः// रोङ्गल्ल१ि८८१ सं१ङ्गिल्लल्ली. वे पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर तय थी। ऐसे विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन फीस पहले से जमा है लेकिन आवेदन नहीं भरा जा सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post