राज्य ब्यूरो, जागरण पटना: राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानातंरण व पदस्थापन की पूरी कार्रवाई इसी वर्ष पूरी होगी। चालू शैक्षणिक वर्ष में ही शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानातंरण व पदस्थापन की मुकम्मल तैयारी की जा रही है। दिसंबर तक नए 31 विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानातंरण और पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। रैंडमाइजेशन के आधार पर विद्यालय का आवंटन होगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ के मुताबिक शिक्षकों के स्थानातंरण व पदस्थापन के लिए अगले हफ्ते में वेबसाइट लांच हो जाएगी। उसके बाद शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन का फार्मेट भी शिक्षा विभाग जारी करेगा। महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों से स्थानातंरण व पदस्थापन के लिए दस पंचायत के विकल्प लिए जाएंगे। असाध्य रोगों से ग्रस्त शिक्षकों से भी पंचायत के विकल्प लिए जाएंगे। पुरुष शिक्षकों से विकल्प के रूप में दस अनुमंडल लिए जाएंगे। उनके मुताबिक स्थानातंरण व पदस्थापन की संपूर्ण प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। इसके लिए पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर के माध्यम से अपनायी जाएगी। को
पहली सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का पदस्थापन विशिष्ट शिक्षक के पद पर होगा। विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान की तिथि से उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा और सुविधाएं मिलेंगी। पहली सक्षमता एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक पास हुए। इनमें से लाख 84 हजार 452 नियोजित शिक्षक ही काउंसलिंग में उपस्थित शेष 3366 नियोजित शिक्षक अनुपस्थित रहे। उपस्थित एक 84 हजार 452 नियोजित शिक्षकों में से एक लाख 73 हजार नियोजित शिक्षकों की ही काउंसलिंग काउंसलिंग हो पाई है। शेष 10 925 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग विभिन्न कारणों से नहीं पाई है। इनमें से काउंसलिंग में अनुपस्थित 3366 नियोजित शिक्षकों फिर से काउंसलिंग का अवसर दिया जाना है।
Post a Comment