Bihar teacher news: स्कूल में शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा पीटा, विरोध में 15 विद्यालय बंद

Bihar teacher news: स्कूल में शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा पीटा, विरोध में 15 विद्यालय बंद

 स्कूल में शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा पीटा, विरोध में 15 विद्यालय बंद

संवाद सूत्र, जागरण, सिमुलतला जमुई) : थाना क्षेत्र के अलग-अलग 

स्कूलों में कार्यरत तीन शिक्षकों व एक टोला सेवक के अलावा दर्जन भर मजदूरों के साथ मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे अपराधियों ने मारपीट की। पीड़ितों में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर के शिक्षक हाशिम अंसारी, प्रह्लाद यादव, संजीव सिंह तथा नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के टोला सेवक विनोद रजक शामिल हैं। घटना को रंगदारी से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर, घटना से आहत इलाके के 15 विद्यालयों के शिक्षकों ने बुधवार को स्कूल बंद कर दिए। इन्होंने जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।



बसतपुर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा को कई बार अलग-अलग नंबरों से फोन कर विद्यालय में चल रहे विकास कार्य के बदले रंगदारी की मांग राजेश यादव द्वारा की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेश यादव अपने आठ-दस साथियों के साथ लाठी- डंडों से लैस होकर विद्यालय पहुंचा व शिक्षकों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शिक्षकों व मजदूरों को उसने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भागकर लहाबन स्टेशन पहुंचे शिक्षकों के साथ भी अपराधी मारपीट करते रहे। स्कूल तक आने वाली गली में पंचायत योजना से बन रही गली के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा के अनुसार उनसे कई बार अलग- अलग नंबरों से राजेश यादव द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण वह स्कूल नहीं जा सके, नहीं तो अपराधी उनकी हत्या कर देते।


Post a Comment

Previous Post Next Post