Bihar teacher news: 30 हजार से अधिक छात्रों का कटेगा नाम! प्रधानाध्यापकों को मिला नया आदेश; सामने आई चौंकाने वाली वजह

Bihar teacher news: 30 हजार से अधिक छात्रों का कटेगा नाम! प्रधानाध्यापकों को मिला नया आदेश; सामने आई चौंकाने वाली वजह

 मुजफ्फरपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों के नाम कट सकते हैं। ये वैसे छात्र हैं जो जिन्होंने अब तक आधार नंबर जमा नहीं किया है। माध्यमिक शिक्षा अभियान व साक्षरता डीपीओ संजय कुमार ने शनिवार को हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की।

इसमें कहा कि नामांकित सभी विद्यार्थियों के पास आधार होना चाहिए। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों का प्रोफाइल अपलोड होना चाहिए। बार-बार आदेश के बावजूद 30 हजार से अधिक छात्रों का आधार नहीं है। इस कारण राज्य परियोजना निदेशक बिहार, शिक्षा परियोजना ने काफी नाराजगी व्यक्त की है।

पूर्व में भी बार-बार कहने के बावजूद ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित सभी बच्चों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। यह उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं मनमानापन है.



सितंबर में आधार अपलोड करना था, लेकिन प्रधानाध्यापक के स्तर से लापरवाही बरती गई। जिले के 198 स्कूल के 30 हजार से अधिक बच्चों के मामले में स्पष्ट कहा गया कि आधार नंबर लेकर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करें। 


विद्यार्थी स्कूल को दे रहे गलत आधार


एक बेंच डेस्क को उलट कर रखा गया है। कई स्कूलों में में पाठ्य पुस्तक भंडारित पाए जाते हैं तो कहीं खेल सामग्री को बक्से में बंद कर रखा गया है। जो अत्यंत ही चिंतनीय एवं खेदजनक है।
जांच के क्रम में अगर किसी प्रखंड के विद्यालय में ऐसा देख गया तो सबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई तो की ही जाएगी, साथ ही संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बगैर स्पष्टीकरण पूछे ही प्रपत्र क गठित करते हुए कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के स्कूलों की समीक्षा का आदेश दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post