शिक्षक से पांच लाख मांगी रंगदारी
सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के श्री चण्डी उच्च विद्यालय विराटपुर के शिक्षक रंजीत कुमार से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है।
घटना के बाद पीड़ित शिक्षक रंजीत कुमार ने एक आवेदन सोनवर्षा राज थाना में देकर अपने जानमाल कि रक्षा के लिए गुहार लगाई है। शिक्षक के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसारबीते 22 अक्टूबर कि शाम करीब सबा चार बजे मोबाइल नंबर 9501683216 से शिक्षक को मैसेज भेजा गया। जिसमें लिखा था कि जान कि सलामती चाहते हो तो कल शाम मनौरी चौक पर पांच लाख रुपये लेकर आ जाना। नहीं तो तुम्हें जान से मार देगें। पुलिस सरकार रिश्तेदार परिवार कोई नहीं बचा पाएगा। नौकरी करना है तो पांच लाख रुपये लेकर आना। उक्त बाबत सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांचोपरांत कारवाई किया जाएगा।
Post a Comment