Bihar teacher news: शिक्षिका की हरकत से स्कूली छात्र समेत शिक्षक परेशान

Bihar teacher news: शिक्षिका की हरकत से स्कूली छात्र समेत शिक्षक परेशान

 शिक्षिका की हरकत से स्कूली छात्र समेत शिक्षक परेशान 

सतरकटैया (सहरसा): उत्क्रमित उच्च


माध्यमिक विद्यालय बिहरा में पदस्थापित एक शिक्षिका की हरकत से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं समेत शिक्षक एवं शिक्षिका परेशान हैं। शिक्षिका द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को गंदा करने तथा वर्ग कक्ष में अमर्यादित एवं अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जहां विद्यालय के एक छात्र ने प्रधानाध्यापक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। वहीं विद्यालय में पदस्थापित 18 शिक्षक शिक्षिकाओं ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रधानाध्यापक को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। छात्र व शिक्षक-शिक्षिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक हरेराम पासवान ने बीइओ को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। 



प्रेषित आवेदन में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहरा में पदस्थापित टीआरइ-02 एक शिक्षिका द्वारा बच्चों एवं कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अमर्यादित एवं अश्लील हरकत बराबर की जा रही है। जिसकी सूचना बच्चों एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बार- बार मौखिक एवं लिखित रूप से दिया जाता आ रहा है। मेरे द्वारा कई बार समझाने एवं अपने आचरण में सुधार लाने के लिए सभी शिक्षक एवं बच्चों के समक्ष कहा गया। लेकिन शिक्षिका ने इसे गंभीतापूर्वक नहीं लेते हुए उल्टे हम सभी कर्मी पर गलत एवं निराधार आरोप लगा धमकी दे रही है। उन्होंने कहा है कि अगर यथाशीघ्र उपरोक्त शिक्षिका का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया गया तो बच्चे विद्यालय आना बंद कर देंगे। ग्रामीणों द्वारा कोई भी अप्रिय घटना की जा सकती है

Post a Comment

Previous Post Next Post