स्कूल जा रहे दो अध्यापकों की हादसे में मौत
मोकामा, संवाद सूत्र। स्कूल जा रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार को मोर गांव के पास फोरलेन सड़क पर बाइक सवार दो शिक्षक इनोवा गाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मोर वार्ड तीन निवासी राजेश कुमार उर्फ राजाजी (45) तथा बरहपुर वार्ड 10 निवासी देवनंदन यादव (50) के तौर पर की गई है। मृतक राजेश कुमार उर्फ राजा जी पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घेरापर में पदस्थापित थे। देवनंदन यादव प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर करमौर में पदस्थापित थे। प्रतिदिन दोनों शिक्षक साथ ही जाते थे। बताया जाता है की बाइक से विद्यालय जाने के दौरान मोर गांव के सामने फोरलेन पर मोकामा की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे के बाद राजेश कुमार बाइक से सड़क पर गिर गये। वहीं देवनंदन यादव बाइक को लेकर फोरलेन सड़क से नीचे खेत में गिर गए।
घटनास्थल पर ही दोनों शिक्षकों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इलाके सहित शिक्षक समुदायों में शोक पसर गया। शिक्षकों की मौत पर शिक्षक संघ तथा अन्य लोगों ने गहरादुख प्रकट किया है। ग्रामीणों की मानें तो विद्यालय समय पर पहुंचने की जल्दीबाजी में हादसा हुआ है। दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़: सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत के बाद दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों शिक्षकों के परिवारों में बेटियों की चीत्कार को सुनकर लोगों का कलेजा कांप उठा। हर कोई महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार सुनकर द्रवित हो रहे थे। मृतक शिक्षक राजेश कुमार को तीन बेटी और एक बेटा है। क बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियों की शादी होनी बाकी है। बेटे बेटियों में सबसे छोटा बेटा बार-बार लोगों को रोते देखकर अपने पिता को खोजने लगता था।
देवनंदन के घर भी मातम पसरा हुआथा। देवनंदन यादव के दो बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो गई है। उनकी एक बेटी की शादी होनी है। लोगों की मानें तो दोनों शिक्षकों में काफी दोस्ती थी और पारिवारिक संबंध था। सांत्वना देने आने वाला हर व्यक्ति यही सोच कर दुखी हो जाता था कि कम से कम बेटियों की शादी हो जाती तो परिवार को रेिशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
Post a Comment