छह माह में भी नहीं खोज सके बाहर के शिक्षक
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के अधिकारी छह महीने में भी बिहार से बाहर के शिक्षक नहीं खोज सके हैं। बीपीएससी पहले और दूसरे चरण में नियुक्त सूबे से बाहर के शिक्षकों की खोज की जा रही है।
बाहरी होने के बावजूद सीटेट में आरक्षण का लाभ लेने का मामला सामने आया था। इसके बाद मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को इसका आदेश दिया गया था। सूबे से बाहर के ऐसे शिक्षक जो टीआरई एक और टीआरई टू में नियुक्त हुए हैं, उन शिक्षकों का सर्टिफिकेट फोल्डर मांगा गया था। मई में ही तत्कालीन डीपीओ स्थापना नासिर हुसैन ने इसे लेकर सभी बीईओ को निर्देश जारी किया था। सभी प्रखंडों में स्कूलों में नियुक्त ऐसे शिक्षकों के नाम, पता समेत सीटेट के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्र जमा करने थे। दो तीन प्रखंडों ने भेजा भी तो मात्र 4-5 शिक्षकों का नाम, वह भी बिना सर्टिफिकेट के ही। सीटेट समेत कई प्रमाणपत्र गायब थे। 13 प्रखंड ऐसे हैं, जिन्होंने छह महीने में कई बार आदेश जारी करने के बाद भी एक भी शिक्षक की सूची नहीं दी है। इन 13 प्रखंडों के बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Post a Comment