छुट्टी मांगने पर प्राचार्य ने शिक्षिका से की अभद्रता
शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के भीखमपुर प्राइमरी स्कूल में एचएम द्वारा महिला शिक्षिका से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका की शिकायत पर डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने एचएम राजीव रंजन और डीईओ कार्यालय के एकाउंटेंट नीरज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डीईओ ने बताया कि बुधवार तक यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो एचएम और एकाउंटेंट पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिये गये आवेदन में शिक्षिका ने आरोप लगाया गया है कि जब उसने विशेषावकाश मांगा तो एचएम द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और अवकाश भी नहीं दिया गया। हद तो तब हो गई जब एक दिन शहर के जमालुपर में किराये के मकान में रहने वाली शिक्षिका के घर पर एचएम और एकाउंटेंट पांच गुर्गों को लेकर पहुंच गये।
मारपीट की आशंका से भयभीत शिक्षिका ने डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस एचएम को शिक्षिका के घर के समीप से पकड़कर ले गई। डीईओ ने कहा कि बीते 18 अक्टूबर को जब उनके द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया तो एचएम बिना किसी सूचना के गायब पाये गये। इन सभी बिन्दुओं पर एचएम व एकाउंटेंट से स्पष्टीकरण मांगा है। इधर, एचएम ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शिक्षिका को जब भी स्कूल में पढ़ाने और कॉपी जांच करने को कहा जाता है तो काम के बदले मोबाइल फोन में व्यस्त रहती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षिका के पति द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन पर गाली गलौज की गयी थी। इसी को लेकर बात स्पष्ट करने शिक्षिका के घर पर गये तो पुलिस बुलायी गयी थी@pky
Post a Comment