शिक्षक ने आठवीं की छात्रा को लिखा प्रेम पत्र, लोगों ने पीटा
बेगूसराय आठवीं की छात्रा को प्रेम पत्र लिखने के बाद एक स्कूल में मामला बिगड़ गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर ना सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि यूपी के जौनपुर निवासी बीपीएससी शिक्षक प्रिंस आयन अली के साथ मारपीट भी की गई। मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर का है।
ग्रामीणों के हंगामा के बाद मौके पर पहुंची लाखो थाना की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। साथ ही आरोपी शिक्षक को लाखो थाना लाया था। जिसके बाद समझा बुझाकर पंचायत के आधार पर छोड़ दिया गया। ग्रामीण आरोपी शिक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर जाते इसी दौरान सोमवार को शिक्षक ने छात्रा को एक प्रेम पत्र लिख डाला। संयोग से उक्त प्रेम पत्र किसी तरह एचएम के हाथ लग गया। एचएम ने उसे ग्रामीण के एक वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। सोमवार को जब प्रेम पत्र वायरल हुआ तो मामला उग्र हो गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। बात इतनी बिगड़ गई कि ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को भी पीट दिया। साथ ही उसे वहीं किसी कमरे में बंद कर दिया। जब सूचना पाकर पुलिस पहुंची जिसने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया।
Post a Comment