बच्चे को किस शिक्षक ने पढ़ाया, रहेगा रिकार्ड
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वर्तमान दशा और सुधार विषय पर अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को वीसी के माध्यम से जिले के अधिकारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि कक्षा में किस बच्चे को किस शिक्षक ने पढ़ाया, उसका रिकार्ड रहेगा। साथ ही बच्चों के उनके परफॉर्मेस का भी रिकार्ड रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कम रहने का कारण उनकी पढ़ाई और कक्षा को लेकर रुचि को दर्शाता है।
शिक्षकों को हर साल ट्रेनिंग दी जा रही है, मगर अब जरूरत है कि शिक्षक की जरूरत को पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाए। डिजिटलाइजेशन को लेकर भी संवाद में बातें रखी गई। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ई शिक्षा कोष की शुरुआत इसी के तहत की गई है। इससे ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी आसानी रहेगी।अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षक ने किस-किस बच्चे को पढ़ाया या शिक्षक किन-किन स्कूल में रहे, एक बच्चे की पिछले स्कूल या कक्षा में क्या उपलब्धि रही, यह सब अब रिकार्ड रहेगा। इससे पता चलेगा कि एक बच्चे के शिक्षण स्तर में किस तरह का सुधार हुआ है या गिरावट आई है। इससे शिक्षकों के स्तर का भी पता चलेगा कि उन्होंने जिस बच्चे को पढ़ाया, उसकी क्या स्थिति रही।
Post a Comment