विद्यालय की कक्षा में शिक्षक-शिक्षिका की गलत हरकत पर लोगों ने किया हंगामा
मैनाटांड़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा टोला के वर्ग कक्ष में ही शिक्षक और शिक्षिका की गलत हरकत को लेकर अभिभावकों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। सरपंच के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीईओ कृष्णा कुमारी को दिया। सूचना पर पहुंची बीईओ ने मामले की जांच की बच्चों से भी जानकारी ली और वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही। जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न में विद्यालय के एक शिक्षक और शिक्षिका दूसरी कक्षा में बैठकर आपस में आपत्तिजनक स्थिति में गलत हरकत कर रहे थे। जिसको छात्राओं ने देख लिया।
छात्राओं ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी। गुरुवारको सरपंच श्रवण कुमार, रंजेश कुमार, लक्ष्मण पटेल, प्रेम प्रकाश साह, नीतेश कुमार, राजेश प्रसाद, हीरामन पंडित सहित दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभिभावकों की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी, बीआरपी बिहारी राम, एमडीएम प्रभारी शशि कुमार और लेखपाल निर्भय कुमार पहुंचे। बीईओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्या के मंदिर में किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post a Comment