टीचर की पत्नी ने शिक्षिका से की दुर्व्यहार, लगाई आरोप,वीडियो वायरल

टीचर की पत्नी ने शिक्षिका से की दुर्व्यहार, लगाई आरोप,वीडियो वायरल

 टीचर की पत्नी ने शिक्षिका से की दुर्व्यहार, लगाई आरोप

सदर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैद्यनाथपुर में एक शिक्षक - की पत्नी द्वारा विद्यालय की एक  बीपीएससी शिक्षिका के चरित्र पर कीचड़ उछालने व गाली गलौज - करने का मामला प्रकाश में आया है।  इससे संबंधित एक वीडियो भी  वायरल हो रहा है। जिसमें उक्त शिक्षक की पत्नी विद्यालय पहुंचकर महिला शिक्षिका से गाली-गलौज व  झगड़ा कर रही है। मामले में डीपीओ  स्थापना कुमार अनुभव ने शिक्षक से = 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब - मांगा है। डीपीओ ने कहा है कि  नियोजित शिक्षक व उनकी पत्नी द्वारा विद्यालय की शिक्षिका को विद्यालय 



प्रांगण में पहुंच कर चरित्रहीन बताया गया तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। वहीं शिक्षक के दायित्वों के सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करने, शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन, 21 अक्टूबर को कार में बैठकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने, एफएलएन आवासीय प्रशिक्षण में निर्धारित स्थल से अनुपस्थित रहने, शिक्षिका को चरित्रहीन होने का आरोप लगाने, अपनी पत्नी के साथ मिलकर शैक्षणिक कार्य में बाधा पहुंचाने, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता व उदंडता के जैसे गंभीर आरोप हैं। वहीं बीईओ ने भी इस मामले में प्रतिवेदन सौंपा है। जिसके लिए नियोजित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post