उर्दू स्कूलों में शिक्षकों की नहीं बन रही रविवार की हाजिरी
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सभी उर्दू विद्यालय रविवार को खुले हैं, लेकिन शिक्षकों को ई शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एप से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज ही नहीं हो पा रही है। कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश संयोजक मो. रफी ने इसमें सुधार की मांग शिक्षा विभाग से की है। उन्होंने इसकी सूचना डीईओ अजय कुमार सिंह को दी। साथ ही गंभीरता पूर्वक इसके समाधान का अनुरोध किया है।
वहीं, औराई के मकसूदपुर हलीमपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय उर्दू के शिक्षकों को कई माह से साप्ताहिक अवकाश न मिलने की शिकायत की है।
Post a Comment