दुखद: दो BPSC टीचर की दर्दनाक मौत, धनतेरस के दिन परिवार में मातम का माहौल

दुखद: दो BPSC टीचर की दर्दनाक मौत, धनतेरस के दिन परिवार में मातम का माहौल

 दो BPSC टीचर की दर्दनाक मौत, धनतेरस के दिन परिवार में मातम का माहौल 


एक पुत्र को छोड़ गए हैं। इसके अलावा बरहपुर के देवनंदन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मोकामा और घोसवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं। इस हादसे के बाद मोर और बरहपुर गांव मातम में डूब गया है।



बता दें कि एनएच और आरसीडी सड़कों पर आए दिन दुर्घटना की खबर सामने आती हैं। लोग इन एनएच और आरसीडी सड़कों किलिंग जोन कहने लगे हैं। सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं एनएच और आरसीडी की सड़कों पर ही हो रही हैं। पुलिस मुख्यालय ने जो रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजा है। उसके मुताबिक कुल दुर्घटनाओं के 86 फीसदी घटनाएं एनएच पर हुई। इनमें से 45 फीसदी दुर्घटनाएं स्टेट हाईवे पर हुई। वर्ष 2023 में कुल 2,142 दुर्घटनाएं बिहार से गुजरने वाली 6 एनएच पर हुई. इसमें 1,734 घायलों की मौत हो गई। सबसे अधिक 539 दुर्घटनाएं एनएच-31 पर हुई. इसमें 431 लोगों की मौत हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post