E-service book संधारण करने के लिए

E-service book संधारण करने के लिए

 *✍️E-service book संधारण करने के लिए!*


शिक्षकों की नयी स्थानान्तरण नीति के आलोक में शिक्षकों के नये विद्यालय में पदस्थापन के उपरांत विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों का *BIOMETRIC AUTHENTICATION* आधारित *आधार* सत्यापन किया जायेगा।

इन शिक्षकों का *THUMB IMPRESSION* एवं फोटो, जो ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिया गया था, उसका भी सत्यापन किया जायेगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से सभी संबंधित *जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से सम्पादित होगा। तत्पश्चात सभी कोटि के शिक्षकों का *E-SERVICE BOOK* संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post