1 दिसंबर से स्कूलों का संचालन 9.30 से शाम 4 बजे तक होगा, ठंड को देखते हुए बदलाव

1 दिसंबर से स्कूलों का संचालन 9.30 से शाम 4 बजे तक होगा, ठंड को देखते हुए बदलाव

 एक दिसंबर से सभी तरह के सरकारी विद्यालय नई समयसारिणी के अनुसार संचालित होंगे। अब स्कूल का संचालन दिन के 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। यह निर्देश प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय पर लागू होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश से सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को राहत मिलेगी।


अब तक स्कूल का संचालन दिन के 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक हो रहा था। ठंड के कारण शिक्षकों को सुबह में स्कूल पहुंचने तथा शाम में घर लौटने में परेशानी हो रही थी। नयी समय सारिणी से कुछ हद तक उन्हें अब राहत मिल जाएगी। इससे शिक्षकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि सुबह के साढ़े नौ बजे से दस बजे तक बच्चों का गेट



अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना, बिहार गीत आदि करायेंगे। उसके बाद सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी। असेम्बली में सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक दिन राष्ट्रगान से समापन करायेंगे। इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य व पेंटिंग की एक घंटी निर्धारित रहेगी। प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए


अलग-अलग समयांतराल निर्धारित किया जाएगा। एक ही साथ सभी वर्गों के लिए एक विधा व गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं किया जाएगा। यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड अथवा सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा। अ अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य चलते रहेगा। शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि (यथा निर्धारित बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 01 से 08 तक के लिए) जारी रहेगी। मध्यांतर तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post