10 दिनों के अंदर आयेगा टीआर-3 का नौवीं से 12वीं का रिजल्ट : एसीएस

10 दिनों के अंदर आयेगा टीआर-3 का नौवीं से 12वीं का रिजल्ट : एसीएस

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि टीआरइ श्री में शेष रह गया वर्ग नौ से 12 वीं तक का रिजल्ट सात से 10 दिन के अंदर जारी कर दिया जायेगा. साथ ही कहा कि जिनके रिजल्ट आ गये हैं, उनके दस्तावेज सत्यापन की कवायद तत्काल शुरू की जायेगी. उन्होंने यह बात सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही. एसीएस ने साफ किया कि पोस्टिंग करने के बाद और टीआरइ में खाली रह गयी रिक्तियों के आकलन के बाद टीआरइ की नियुक्तियों निकालने पर विचार किया जायेगा. अभी हमारा मुख्य फोकस शिक्षकों की पोस्टिंग पर है. इसके अलावा उन्होंने सक्षमता परीक्षा के संदर्भ में भी कुछ सवालो के जवाब



दिया. एसीएस सिद्धार्थ ने सोमवार को अधिवेशन भवन का भ्रमण किया. यहां सक्षमता परीक्षा योग्य नियोजित शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं. इस दौरान तैयारियों को लेकर उन्होंने वहां मौजूद अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. एसीएस ने कहा कि बुधवार 20 नवंबर को यहां करीब 1.14 लाख नियोजित शिक्षको को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. इसके बाद वह विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे. अधिवेशन भवन में उनके भ्रमण के दौरान शिक्षा विभाग के करीब सभी शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post