10 रुपये में मिलती चाय, 5.45 में एमडीएम

10 रुपये में मिलती चाय, 5.45 में एमडीएम

 भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत पूरे सूबे के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है। वहीं वर्तमान समय में बाजार में एक कप चाय की कीमत 10 रुपये है, जबकि प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांचवीं तक) के एक बच्चे के लिए एमडीएम का विभाग की ओर से 5.45 रुपये तय किये किया गया है। वहीं मध्य विद्यालय



(कक्षा छह से आठवीं तक) के प्रति बच्चों के लिए 8.17 रुपये की दर से राशि तय की गई है। जिला प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने बताया कि इतनी कम राशि में ढंग से एक कप चाय भी नहीं मिलती, लेकिन शिक्षा विभाग को इतनी ही राशि में गुणवत्तापूर्ण खाना चाहिए। हर साल जुलाई में इस राशि को बढ़ाने की योजना है, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से कोई इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यही हाल पूरक पोषाहार में भी है। मेनू के अनुसार सप्ताह में दो दिनअंडा देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए प्रति अंडा 6 रुपये की दर तय है। जबकि दुकानों में 7 रुपये की दर से अंडा मिलता है। जिले में एमडीएम संचालित विद्यालयों

की संख्या 1752 है। इनमें से करीब 550 स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से वहीं बाकियों में स्कूल के रसोईघर में भोजन बनाकर बच्चों को खिलाया जा रहा है।


ये हैं निराकरण के उपाय

जिलाध्यक्ष ने बताया कि एमडीएम के लिए ग्राम में मात्रा के स्थान पर राशि निर्धारित की जानी चाहिए। जैसे कि दाल 1.50 रुपये, इससे ये फायदा होगा कि दात की कीमत कुछ भी रहे 1.50 रुपये में जितनी मात्रा उपलब्ध होगी, दिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post