अनुमंडल के 10 विकल्प में अपने प्रमंडल से बाहर हो रहे हैं शिक्षक

अनुमंडल के 10 विकल्प में अपने प्रमंडल से बाहर हो रहे हैं शिक्षक

 शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के चार दिन बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक अब तक आवेदन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए हैं। खास कर सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षक स्थानांतरण के नियमों से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि वे लोग भारी मन से आवेदन की प्रक्रिया में



शामिल होंगे। अनुमंडल का दस विकल्प भरने में उनलोगों को प्रमंडल से भी बाहर का विकल्प भरना पड़ेगा। नियम यह है कि जहां पुरुष शिक्षक कार्यरत हैं, वहां का अनुमंडल और अपने गृह क्षेत्र के अनुमंडल को विकल्प के तौर पर नहीं भरेंगे। सक्षमता पास पुरुष शिक्षकों ने बताया कि उनलोगों को अपने घर परिवार से दूर 50 से सौ किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। जिससे उनकी पारिवारिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post