तबादला : 11 दिन में एक लाख 20 हजार शिक्षकों ने दिए आवेदन

तबादला : 11 दिन में एक लाख 20 हजार शिक्षकों ने दिए आवेदन

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर के करीब एक लाख 20 हजार शिक्षकों ने अबतक तबादले के लिए आवेदन किया है। सात नवंबर से आवेदन किये जा रहे हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 22 नवंबर तय की गयी है। इस तरह अब पांच दिनों का समय शेष है। शिक्षा विभाग को अंतिम पांच दिनों में आवेदन में तेजी आने की उम्मीद है। गौर हो कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों से आवेदन मांगे गये हैं।


विभाग के स्पष्ट निर्देश के बाद भी कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने आवेदन में कोई भी विकल्प नहीं दिया



है। जबकि, विभाग ने दस विकल्प देने को कहा है, जहां शिक्षक अपना स्थानांतरण चाहते हैं। इनमें तीन विकल्प को अनिवार्य किया गया है। विभाग ने अपने आदेश में यह भी साफ किया है कि विकल्प नहीं देने पर संबंधित शिक्षक के वर्तमान पदस्थापन को गृह जिला मानकर उन्हें राज्य में कहीं पर भी पदस्थापित किया जा


सकेगा। विभाग ने शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन में सुधार का भी मौका ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दिया है। शिक्षक अपने आवेदन में कोई बदलाव-सुधार चाहते हैं तो वे पोर्टल पर मोडिफाई अप्लीकेशन के विकल्प का चयन कर संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए ओटीपी आवश्यक होगा। शिक्षक अपने आवेदन में संशोधन कर दोबारा उसे सबमिट कर सकते हैं। राज्य में कुल शिक्षकों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख है। इनमें करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post