सरकारी विद्यालयों में छठ की छुट्टी, 11 को खुलेंगे
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सरकारी
स्कूलों में छठ की छुट्टी हो गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छह नवंबर
को खरना के अवकाश की घोषणा कर
दी। विभाग की इस घोषणा से स्कूलों में
लगातार पांच दिनों का अवकाश हो गया।
हिंदी स्कूलों में छह नवंबर को खरना,
सात से नौ नवंबर तक छठ पर्व अवकाश,
10 नवंबर को रविवार की वजह से स्कूल
बंद रहेंगे। सोमवार से विद्यालय पूर्व की
भांति संचालित होंगे। उधर, उर्दू स्कूलों
में छह से नौ नवंबर तक छुट्टी रहेगी।
रविवार से विद्यालय खुलेंगे।
Post a Comment