द्वितीय सक्षमता पुनर्परीक्षा 13 को, एडमिट कार्ड जारी

द्वितीय सक्षमता पुनर्परीक्षा 13 को, एडमिट कार्ड जारी

 जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने द्वितीय सक्षमता परीक्षा की पुर्नपरीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह परीक्षा 13 नवंबर को होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा रद कर दी गई थी। इन सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त को आनलाइन मोड में हुई थी। अब सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को होगी। कक्षा



नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी व कक्षा 11 वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद की गई थी। इन सभी सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को पुनर्निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। पुनर्परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से हस्ताक्षरित कराना होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post