बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर दी है. घोषित तिथि के अनुसार इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी. मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी. मैट्रिक में 15 लाख व इंटर में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. परीक्षा समिति ने पहली बार सेंटअप परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया है. परीक्षा समिति ने कहा है कि वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जायेगा. सेंटअप परीक्षा के लिए विद्यार्थी परीक्षा समिति के वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जारी कार्यक्रम के अनुसार मैट्रिक
की प्रायोगिक परीक्षा 23 नवंबर को होगी. परीक्षा समिति ने रिजल्ट दो दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने के लिए कहा है. वहीं इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक ली जायेगी. इंटर का रिजल्ट 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना है.
कल से खुलेंगे शहर के स्कूल और कॉलेज
पटना. शहर के स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार से क्लास शुरू हो जायेगी. स्कूल खुलने के बाद 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर फोकस किया जायेगा. प्री-बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नवंबर माह तक सिलेबस पूरा कर लिया जायेगा. स्कूलों में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आयोजित की जायेगी. वहीं कक्षा एक से 9वीं के विद्यार्थियों का सेंकेंड यूनिट टेस्ट भी दिसंबर में होगा. स्कूली बच्चों के सेकेंड यूनिट टेस्ट के लिए सिलेबस पूरा करने पर शिक्षकों का जोर रहेगा.
Post a Comment