बीपीएससी से चयनित 18 शिक्षिकाएं सेवामुक्त

बीपीएससी से चयनित 18 शिक्षिकाएं सेवामुक्त

 खगड़िया, निज प्रतिनिधि। जिले में बीपीएससी से चयनित 18 विद्यालय 121 अध्यापिका सेवा से बर्खास्त की गई है। इन सभी अध्यापिकाओं को शिक्षक पात्रता परीक्षा में वांछित 60 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं था। इस वजह से डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने चिह्नित 18 विद्यालय की अध्यापिकाओं को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया है। जिसमें 17 शिक्षिका उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं। एक राजस्थान की है।



बर्खास्त की गई शिक्षिकाओं में एनपीएस स्टेशन रोड महेशखूंट की अध्यापिका कुमारी रेखा पासवान, उत्क्रमित मिडिल स्कूल चेराखेरा की शालीनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय राबड़ीनगर पौरा की प्रतिभा चौधरी, एनपीएस भूरिया तरी जमालपुर की स्नेहलता सिंह, एनपीएस लालपुर की सोनी यादव, उत्क्रमित हाईस्कूल डुमरी बलैठा की शालिनी वर्मा, मिडिल स्कूल झमटा बरहरा की दीक्षा मदेसिया, मिडिल स्कूल देवरी की उषा देवी, मिडिल स्कूल बेला की कुमारी पूजा यादव, मिडिल स्कूल गौड़ाशक्ति की सुमन वरुण, मिडिल स्कूल बालिका बंगलिया की कुमारी आंचल यादव, श्रीराम चरण मिडिल स्कूल भदास की कुमारी अर्चना कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कासिमपुर की मोना देवी, प्राइमरी स्कूल मोहन गरमोहनी मुसहरी की कुमारी की बेबी जलकौड़ा मिडिल यादव व अध्यापिका 15 नवंबर गई है। प्रशैक्षणिक


अंजू यादव, एनपीएस हाहाधार यादव, उत्क्रमित हाईस्कूल की अंशिका विश्वकर्मा, स्कूल कुल्हड़िया की अर्चना उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल कुम्हरचक्की में पदस्थापित विद्यालय प्रियंका यादव शामिल हैं। इन्हें की तिथि से सेवामुक्त कर दी बताया गया कि शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच में इन


सभी का सीटीईटी में अंक मानक अनुसार नहीं पाया गया था। 20 के करीब और शिक्षकों पर कार्रवाई संभवः बीपीएससी से चयनित जिले में करीब बीस और शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है। जिले में बीपीएससी से अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक सहित अन्य कागजात की जांच की गई। अन्य 58 शिक्षक भी संदेह के घेरे में आए थे। जिसके बाद सभी से कारणपृच्छा की गई थी।


प्रमाणपत्रों की जांच के क्रम में निर्धारित अहर्ता पूरी नहीं करने पर गत 20 जून को शोकाज किया गया। था। स्पष्टीकरण व साक्ष्यों की समीक्षा में 18 शिक्षिकाओं को स्कूल अध्यापक पद के लिए निर्धारित मानक से कम अहर्ता धारण करने के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है। तत्काल से सेवामुक्त कर दिया गया है।

अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीईओ, खगड़िया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post