डिस्टेंस से 18 माह का डीएलएड करने वालों की भी हो गई नियुक्ति

डिस्टेंस से 18 माह का डीएलएड करने वालों की भी हो गई नियुक्ति

 

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डिस्टेंस से 18 माह का डीएलएड करने वालों की भी नियुक्ति हुई है। बीपीएससी पहले चरण में मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में ऐसे शिक्षक के चयन का मामला सामने आया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इन जिलों के अधिकारियों को इन शिक्षकों की सूची भेज जांच करने को कहा है।



सूची में डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक हैं। कोर्ट में मामला जाने के बाद इनकी जांच शुरू हुई है। संबंधित शिक्षकों के डीएलएड के प्रमाणपत्र को लेकर सभी साक्ष्य रिपोर्ट मांगी गई है। दो साल के डीएलएड पर ही नियुक्ति होनी थी। ऐसे शिक्षकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इसे लेकर डीएलएड पर बहाल शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच का भी आदेश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post