बीपीएससी के पहले व दूसरे चरण में नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के साथ ही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए ई शिक्षाकोष पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा। विभाग ने पोर्टल पर ट्रांसफर अप्लीकेशन फॉर्म का नया मॉड्यूल जोड़ा है। टीचर के ट्रांसफर बटन को क्लिक करते पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसके सबमिट करने पर ही अप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। विभाग ने आवेदन के लिए 7 से 22 नवंबर तक समय दिया है। जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित समेत बीपीएससी टीआरई 1 व 2 के विद्यालय अध्यापक और सक्षमता उत्तीर्ण स्थानीय निकायों के सभी शिक्षक अपने मोबाइल से ही आवेदन करेंगे। विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी शिक्षक
के प्रोफाइल व वर्तमान पदस्थापन आदि के विवरण में कोई त्रुटि है तो अविलंब संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी या जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्थापना) से संपर्क कर सुधरवा लें। इसी डाटा के आधार पर स्थानांतरण व पदस्थापन होगा। ई शिक्षाकोष पोर्टल पर टीचर आईडी से लॉगइन कर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन करना है। ऐप खोलकर ट्रांसफर बटन को क्लिक करना है। फिर स्क्रीन पर बाईं तरफ 3 मेनू प्रदर्शित होंगे। टीचर ट्रांसफर अप्लीकेशन फॉर्म मेनू को क्लिक करते संबंधित शिक्षक के पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे पोर्टल पर निर्धारित बॉक्स में अंकित कर वेरीफाई ओटीपी बटन को क्लिक करना है। तब स्क्रीन पर प्रोफाइल और वर्तमान पदस्थापन का विवरण दिखेगा। बिना ओटीपी भरे आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।
Post a Comment