बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के विशिष्ट शिक्षक के रूप में पदस्थापन के मसले पर शिक्षकों में असंतोष को लेकर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट की जिलास्तरीय बैठक शनिवार को गांधी स्टेडियम में हुई। निर्णय लिया गया कि अगर शिक्षक तबादले की नीति नहीं बदली तो आगामी मानसून सत्र के दौरान 25 नवंबर से राजधानी पटना में विधायकों और मंत्रियों के आवास पर शिक्षक घेरा डालो- डेरा डालो कार्यक्रम करेंगे।
जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी नई स्थानान्तरण और पदस्थापना नीति शिक्षक विरोधी है। सक्षमता परीक्षा के उपरांत शिक्षकों को उनके रिजल्ट के साथ ही उनका जिला आवंटित है। नियमानुसार आवंटित जिले में उन्हें पदस्थापित किया जाना है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी नई पदस्थापना और स्थानान्तरण नीति में मनमाने ढंग से शिक्षकों को पदस्थापना की साजिश की जा रही है। कहा कि विभाग द्वारा जारी सॉफ्टवेयर में शिक्षकों को उनके गृह अनुमंडल उनके पदस्थापित अनुमंडल समेत उनके पत्नी के गृह अनुमंडल तक का कॉलम गायब है। जिस जिले में महज
पांच अनुमंडल हैं वहां शिक्षकों के समक्ष अनुमंडल का दो विकल्प बचता है। शिक्षकों को जबरिया जिला बदर का विकल्प थोपा जा रहा है। सक्षमता परीक्षा द्वारा निर्धारित जिले से शिक्षकों को बाहर करने की साजिश शिक्षक बर्दाश्त नही करेंगे। जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सूबे के विभिन्न जिलों में विरमन तिथि से ग्रेड पे का
कार्यालय आदेश निर्गत हो चुका है। बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय इस मसले पर चुप्पी साधे हुए है। मौके पर गोप गुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास, जिला उपाध्यक्ष धर्माशु झा, अभिनंदन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार, विक्रांत कुमार, विनोद कुमार, सुदर्शन यदूवंशी, रंधीर कुमार सिंह, विपुल विक्रम आदि थे।
■ नई स्थानान्तरण और पदस्थापना नीति को बताया शिक्षक विरोधी
■ शिक्षक संघ गोपगुट जिला कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
गांधी स्टेडियम में बैठक के बाद टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला कमेटी से जुड़े शिक्षक।
Post a Comment