रघुनाथपुर, एक संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एकीकृत जिला सूचना प्रणाली यू-डायस प्लस के क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग से दिशा निर्देश जारी किया गया है। रघुनाथपुर की बीईओ मीनू कुमारी ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय वर्ग प्रथम से 12वीं तक के शिक्षण संस्थान के प्रधानों को दिशा निर्देश दिया है।
इसमें सभी महाविद्यालय के साथ सभी स्थापना अनुमति और प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय भी शामिल है। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें यू-डायस प्लस के स्कूल आधारित महत्वपूर्ण आंकड़ा को पोर्टल पर अपलोड करके अपडेट किया जाना शामिल है। सभी सरकारी साथ रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड निजी विद्यालय का भी आंकड़ा संग्रह किया जाना है जहां कक्षा एक से 12 वीं तक में किसी भी वर्ग की पढ़ाई होती है। इसके लिए पहले से ही यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। इस यू-डायस पोर्टल पर तीन प्रकार का अपडेशन करना है। जिसमें स्टूडेंट्स प्रोग्रेशन, स्कूल प्रोफाइल और टीचर प्रोफाइल का अपडेशन शामिल है। छात्र प्रोग्रेशन इसलिए भी जरूरी है कि कक्षा 1 से 5 तक से स्कूलों के बच्चे कक्षा 6 में दूसरे विद्यालय में नामांकन कराए हैं। जबकि कक्षा 1 से 8 के स्कूलों के
बच्चों 9वीं कक्षा में एडमिशन लिए हैं। वहीं 12वीं पास बच्चों का नामांकन दूसरे जगह डिग्री कॉलेजों में हुई होगी। 30 सितंबर से पहले यह कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। लेकिन, 5 नवम्बर तक प्रखंड के 26 स्कूलों का यू-डायस पोर्टल पर अपग्रेडेशन कार्य बाकी है। पूरे देश के स्कूलों को भरना होता यू- डायस प्रपत्रः स्कूल में प्रवेश के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने को लेकर केन्द्र के मानव संसाधन विभाग ने यू डायस प्लस के माध्यम से देश भर के
स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का ऑनलाइन प्रपत्र के द्वारा बच्चों का तीन साल पहले डाटा इंट्री शुरू करायी थी। बच्चों को अब परमानेंट एजुकेशन नम्बर (पेन) जारी किया गया है। इससे एक ही स्कूल में बच्चों का दाखिला सकेगा। एक राज्य से दूसरे राज्य या किसी भी एक से दूसरे स्कूल में नाम लिखाने वाले छात्रों का पेन नम्बर के माध्यम से ही नामांकन होगा। यू-डायस पोर्टल के कहीं के छात्र का यू-डायस कोड से सर्च करके पेन नम्बर हासिल किया जा सकता है।
Post a Comment