तबादले के लिए 36 हजार शिक्षकों ने किया आवेदन
पटना। राज्य के 36 हजार शिक्षकों ने पिछले पांच दिनों में अपने तबादले के लिए आवदेन किया है। सात नवंबर से शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। पोर्टल खुलने के पहले दिन सात नवंबर को 11 हजार 400 शिक्षकों ने आवेदन किया था। मालूम हो कि राज्य में कार्यरत शिक्षकों की संख्या साढ़े पांच लाख है। इस तरह देखें तो अभी दस प्रतिशत शिक्षकों ने भी आवेदन नहीं किया है।
Post a Comment