स्कूलों में देर से पहुंचने वाले शिक्षकों का अब तनख्वाह नहीं कटेगी। 4 दिन 10-10 मिनट देर से पहुंचने पर एक दिन छुट्टी मानी जाएगी। एक दिन का सीएल कटेगा। यह बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का नियम सामान्य प्रशासन विभाग के तय नियमावली से जोड़ा जाएगा। हालांकि, डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि वास्तविक कारणों से 9 मिनट तक लेट होने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने में बिहार में 18 हजार शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा गया है। हाईस्कूल की तरह ही जूनियर छात्रों की कक्षाओं में भी सीसीटीवी लगेगा। जिससे शिक्षा विभाग और जिला स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। हाईस्कूल के साथ ही 10, 11 कक्षाओं में भी सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके साथ ही शैक्षिक किट और डायरी को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Post a Comment