पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। छूटे शिक्षकों को प्रमाणपत्र जांच का एक और अवसर मिलेगा। शिक्षा विभाग ऐसे 48हजार 419 शिक्षकों की फिर से काउंसिलिंग करेगा। इन शिक्षकों की काउंसिलिंग उन्हें आवंटित जिलों में ही किया जाएगा। इसके लिए पांच स्लॉट भी निर्धारित किया गया है।
वैशाली, दरभंगा व समस्तीपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर जबकि शेष अन्य जिलों में डीआरसीसी में काउंसिलिंग होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह के अनुसार स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में सफल 187818 शिक्षक अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए राज्य के सभी जिलों में 13 सितंबर तक काउंसिलिंग हुई। इस अवधि में 139032 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गयी। शेष शिक्षकों की काउंसिलिंग कतिपय कारणों से नहीं हो सकी। विभाग का निर्णय है कि विभिन्न कारणों से जिन शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पाता है। उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए मुख्यालय स्तर से तिथि व समय स्लॉट निर्धारित किया जाएगा। ऐसे में सभी जिलों में 13 सितंबर तक सम्पन्न काउंसिलिंग में विभिन्न कारणों से अपने
प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सके 48419 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक डेढ़-डेढ़ घंटे का पांच स्लॉट निर्धारित किया है। इस संबंध में नाम में गड़बड़ी वाले शिक्षकों को भी बड़ी राहत दी गयी है। किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटल व मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाईटल में परिवर्तन होने पर उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया गया शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम एवं टाईटल को सही मानते हुए सत्यापन किया जाएगा।
Post a Comment