बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति (बिहार बोर्ड) की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) प्रथम की परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होगा। करीब पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई के बीच ऑनलाइन मोड में हुआ था। वहीं सेकेंड पेपर की परीक्षा 11 जून से 20 जून के बीच हुई थी।
पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में 3 लाख 59 हजार 489 तो सेकेंड पेपर की परीक्षा दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों का आवेदन था। कुल 5 लाख 96 हजार 931 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।
एसटीईटी द्वितीय की परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं, शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद ही परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड के ही परीक्षा कैलेंडर के अनुसार द्वितीय एसटीईटी के लिए आवेदन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होना था। यह परीक्षा 10 से 30 सितंबर के बीच होनी थी।
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि एसटीईटी द्वितीय की परीक्षा को लेकर अब
तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि ये परीक्षाएं शिक्षक की नियुक्ति के लिए होती है, इसलिए रिक्तियों को भी ध्यान में रखना होता है। इस वजह से इस संबंध में नीतिगत निर्णय शिक्षा विभाग ही लेता है।
निर्धारित सीटों के अनुसार अलग-अलग चरण में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं होती हैं और इसलिए उसके जरूरत के अनुसार ही एसटीईटी परीक्षा के आयोजन जरूरी होते हैं। चूंकि मामला कहीं न कहीं नियुक्तियों से जुड़ा है, इसलिए इस संबंध में शिक्षा विभाग का जैसा निर्देश होगा, उसके अनुसार फिर आगे एसटीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
Post a Comment