पटना, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बिहार के 5433 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए चुना जाएगा। इस योजना के तहत देशभर से जहां एक लाख छात्र- छात्राओं को चुना जाएगा तो बिहार राज्य के कोटे से 5433 विद्यार्थी चुने जाएंगे। राज्य के
आवंटित कोटा से प्रत्येक जिले का भी कोटा निर्धारित है। जिस जिले में जितना कोटा होगा उसी के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन एससीईआरटी करेगी। आवेदनों का सत्यापन विद्यालय स्तर पर किया जाना है। लॉगिन करने को यू-डायस कोड यूजर आईडी होगा।
Post a Comment