पटना, वरीय संवाददाता। बीपीएससी 70वीं की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन की तिथि समाप्त हो गई है। अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी सूत्रों की माने तो अंतिम दिन रात्रि आठ बजे के बाद करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया, पर अंतिम रूप से आवेदन नहीं किया।
पदाधिकारियों ने बताया कि सीरियस छात्रों ने पहले ही आवेदन कर दिया है। भीड़ बढ़ाने वाले आवेदक अंतिम समय में आवेदन करते हैं। हालांकि अंतिम दिन सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदन नहीं हो सका था।
आयोग अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाएगी। परीक्षा 13 दिसंबर को ली जाएगी। 34 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसबार सबसे अधिक सीटें होने की वजह से आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार 69वीं की परीक्षा में 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे .
इसबार आवेदकों की संख्या सवा लाख की बढ़ोतरी हुई है। पहले ही जिलाधिकारी को बेहतर परीक्षा केन्द्र के चयन के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके।
कई परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में
नवम्बर और दिसंबर में बीपीएससी की कई परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट आएगा। आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट नवम्बर में आएगा। इसका साक्षात्कार हो चुका है। इसके अलावा कृषि पदाधिकारी का रिजल्ट आएगा। वहीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में आएगा। साथ ही अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट
भी दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा। सबसे बड़ा रिजल्ट टीआरई श्री का आएगा। आयोग के पास शिक्षा विभाग से रोस्टर प्राप्त होते ही रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है नवम्बर से दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Post a Comment