जिले के 807 शिक्षकों के मूल प्रमाण-पत्रों की होगी जांच

जिले के 807 शिक्षकों के मूल प्रमाण-पत्रों की होगी जांच

 बेतिया, बेतिया कार्यालय। लोक आस्था के महापर्व छठ के बीतने के साथ ही पहले चरण की सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं में नई पोस्टिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। छठ के बाद से नए शिक्षक शिक्षिकाओं के पोस्टिंग को लेकर कवायद शुरू कर दी जाएगी।


इससे पहले जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों की मानें तो साल के शुरू में संपन्न पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में जिले के कुल 6229 शिक्षक शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। जबकि इनमें से 6192 आवेदक ही सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए। सभी के

लिए काउंसिलिंग कराने के सख्त निर्देश के बावजूद इनमें से 5783 ने ही अपने मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया। 391 का बायोमेट्रिक पहचान मिसमैच



पाया गया। 11 के आधार आधारित मोबाइल फोन मैच नहीं हुआ। वही विभिन्न कारणों से 402 शिक्षक शिक्षिकाओं तक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं पहुंच पाया।


इस प्रकार जिलाभर के कुल 807 शिक्षक शिक्षिकाओं को पुनः अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ अपना अपना काउंसिलिंग अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया गया है।


जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप जिले में काउंसिलिंग की तैयारी जारी है। विभाग से तिथि और प्रक्रिया का


निर्धारण होने के साथ ही प्रमाण-पत्रों का सत्यापन जांच और अन्य निर्देशित प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।


गौरतलब है कि विभागीय निर्देश के आलोक में नई पोस्टिंग के लिए क्रमवार दस पंचायत/अनुमंडल का च्वाइस ऑप्शन भरने के विभागीय निर्देश के बावजूद ऑनलाइन आवेदन की रफ्तार का गति पकड़ना अभी बाकी है। ऐसी स्थिति तब है जब करीब दो दशक या उसके भी पहले नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं को नई पोस्टिंग के साथ ही चीर प्रतीक्षित राज्यकर्मी दर्जा मिलना सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post