81,818 हेडमास्टर व नये शिक्षकों को जल्द ही बांटे जायेंगे नियुक्तिपत्र

81,818 हेडमास्टर व नये शिक्षकों को जल्द ही बांटे जायेंगे नियुक्तिपत्र

 81,818 हेडमास्टर व नये शिक्षकों को जल्द ही बांटे जायेंगे नियुक्तिपत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि हाल में प्रधान शिक्षक के पद पर 42,918 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुछ दिनों बाद इन्हें नियुक्तिपत्र बांटे जायेंगे. इसके अलावा तीसरे चरण में उत्तीर्ण हुए 38900 शिक्षक को भी नियुक्तिपत्र दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में आये रिजल्ट में दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 65716 नियोजित शिक्षकों को नियुक्तिपत्र दिये जायेंगे. सीएम ने यह घोषणा अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ही कही. आयोजन के दौरान एक विशिष्ट शिक्षक की तरफ से मुख्यमंत्री की बनायी गयी तस्वीर भेंट की गयी.



सीएम ने शिक्षा की बेहतरी के लिए हमेशा बड़ा काम कियाः सम्राट


सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने सचिवालय के अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा की बेहतरी के लिए हमेशा बड़ा काम किया. जो कहा, उसे पूरा किया है.


नियोजित शिक्षकों की मंशा पूरी की : विजय कुमार चौधरी


जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाकर सरकार ने उनकी मंशा पूरी की है. अब शिक्षकों को चाहिए कि वह बेहतर पढ़ाकर अपनी जवाबदेही निभाएं. उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए इन्होंने (मुख्यमंत्री) ही किया था, ये ही किये हैं और यही भविष्य में भी करेंगे. कोई दूसरा नहीं कर सकता. आप लोग सरकार और अपनी शिक्षण कला के प्रति निष्ठा बनाये रखिए. भविष्य भी आपका सुरक्षित रहेगा, जब तक हम लोगों के मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग घड़ियाली आंसू बहा कर आप लोगों को बरगालने का प्रयास कर रहे हैं.


सीएम भविष्यदृष्टा : बिजेंद्र यादव ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री


के विजन की तारीफ की. कहा कि वे भविष्यदृष्टा है. बताया कि 2005 से पहले बिहार में शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने बड़े काम किये. उन्होंने कहा कि पंचायतों में प्लस टू स्कूल खोलने का निर्णय भी उसमें एक है. इससे प्रदेश की शिक्षा की तस्वीर बदली है. इस संदर्भ में उन्होंने सुपौल जिले की एक विजिट का भी उल्लेख किया.शिक्षा का बजट अब 63 हजार करोड़ हो चुका : सुनील कुमार


शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा की बेहतरी की दिशा में लगातार कदम उठा रहे हैं. शिक्षा का बजट अब 63 हजार करोड़ हो चुका है, जबकि दूसरा अनुपूरक बजट आना बाकी है. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वह अब बिहार के बच्चों को अच्छे ढंग से पढ़ाएं ताकि वह बिहार और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें.

Post a Comment

Previous Post Next Post