जागरण संवाददाता, पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एससीईआरटी) का परिणाम जारी किया। पेपर-वन की 16 विषयों की परीक्षा हुई। इसमें सबसे बेहतर संस्कृत का परिणाम रहा। संस्कृत में 85.15 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। संस्कृत में 10,293 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें से 8,764 सफल हुए।
शारीरिक शिक्षा में 83.72 प्रतिशत, नृत्य में 83.93 प्रतिशत, अंग्रेजी में 81.92 प्रतिशत सफल हुए। सबसे कम मैथिली में 48.20 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। इसमें 305 में से 147 अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं, पेपर-टू के लिए 29 विषयों की परीक्षा हुई। इसमें मगही में शामिल तीनों अभ्यर्थी सफल हो गए। मगही का रिजल्ट 100
प्रतिशत रहा। संस्कृत में 91.35 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं, बांग्ला में 91.18 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। फिजिक्स में 58.41 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 53.53 प्रतिशत, जंतु विज्ञान में 73.23 प्रतिशत व वनस्पति विज्ञान में 68.86 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। सबसे कम गणित में 36.50 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं। गणित में 11,264 अभ्यर्थी में से 4,111 अभ्यर्थी ही सफल हुए। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी 2024 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी बधाई के पात्र हैं। जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे मेहनत और लगन के साथ तैयारी करें, ताकि एसटीईटी की आगामी परीक्षा में उन्हें सफलता मिल सके।
Post a Comment