इस जिले के शिक्षक साथी रहे अलर्ट, क्योंकि इस तारीख को आ रहे है ACS सर

इस जिले के शिक्षक साथी रहे अलर्ट, क्योंकि इस तारीख को आ रहे है ACS सर

 16 को ACS sir का भोजपुर आना प्रस्तावित है।



सभी BEO sb आज से कल तक सभी HM के साथ बैठक कर विद्यालय के सभी बिन्दुओं पर सही स्थिति सुनिश्चित करें:1

1. लक्ष्य तालिका के अनुरूप पढ़ाई

2. डायरी का अद्यतन स्थिति

3. वर्कबुक में कार्य एवं उसका लाल पेन से मूल्यांकन

4. प्रत्येक दिन गृह कार्य एवं उसके मूल्यांकन की स्थिति

5. दक्ष/विशेष कक्षा की नियमित पढ़ाई एवं उसके रजिस्टर का संधारण

6. मासिक एवं अन्य मूल्यांकन एवं उसका संधारण

7. विद्यालय परिसर का साफ सुथरा होना(शौचालय, चापकल के क्षेत्र, दिवालों,गेट, )

8. सभी कक्षा में पर्याप्त watt का बल्ब(16 से 18 वॉट)उचित संख्या में एवं कुंडी अनुरूप पंखे

9. सभी बच्चों का यूनिफॉर्म के होना

10. विद्यालय के सभी सामानों की भंडार पंजी में प्रविष्टि एवं सामनों की सफेद पेंट से नंबरिंग

11. वित्तीय अभिलेखों का अद्यतन होना

12. MDM का सुचारू रूप से चलना,चखना पंजी इत्यादि का सही से संधारण। शिक्षक भी MDM भोजन नियमानुसार ग्रहण करें।

13. अन्यान्य

Post a Comment

Previous Post Next Post