पढ़िए ACS डॉ एस सिद्धार्थ का हालिया बयान शिक्षक और ट्रांसफर पोस्टिंग पर

पढ़िए ACS डॉ एस सिद्धार्थ का हालिया बयान शिक्षक और ट्रांसफर पोस्टिंग पर

 शिक्षकों को शिक्षक धर्म का पालन करना चाहिए । ट्रांसफर पोस्टिंग पर जो भी विवाद है वो सोशल मीडिया द्वारा जनरेटेड विवाद है हमने सब सुधार कर लिया है - ACS एस सिद्धार्थ



दरअसल, सम्राट अशोक कन्वेंशन के ज्ञान भवन में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती और शिक्षा दिवस- 2024 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, ACS डॉ. सिद्धार्थ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को ACS सिद्धार्थ ने संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा मे सभी की भागीदारी को जरूरी बताया। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि राज्य के भविष्य को आप शिक्षा दें रहे हैं। यह याद रखें। इसका असर समाज पर पड़ेगा। शिक्षको का काम सिर्फ सरकारी नौकरी करना नहीं है, बल्कि बच्चे सही ढंग से पढ़े यह भी शिक्षक सुनिश्चित करें।


स्कूल की टाइमिंग और शिक्षा की गुणवत्ता पर ACS ने कहा कि स्कूल की टाइम और पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर बार-बार पत्र निकाले गए हैं, लेकिन बार-बार इसका जिक्र करना पड़ता है। शिक्षकों को राजधर्म की तरह शिक्षक धर्म का पालन करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post