Bihar teacher news: प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की सॉफ्टवेयर से रैंडम पोस्टिंग होगी

Bihar teacher news: प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की सॉफ्टवेयर से रैंडम पोस्टिंग होगी

 पटना बिहार में 42921 प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग रैंडम होगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी। उससे पहले शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है, जहां पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का पद खाली है। 



उसके आधार पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग होगी। हालांकि पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग दो रणनीति पर काम कर रहा है। पहली रणनीति के तहत प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति सीधे शिक्षा विभाग से की जाएगी। दूसरी रणनीति के तहत चयनित प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों से विकल्प के रूप में आवेदन मांगा जाएगा। हालांकि दोनों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post