Bihar teachers news: सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की कैसे होगी पोस्टिंग ? निर्णय जान लीजिए...

Bihar teachers news: सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की कैसे होगी पोस्टिंग ? निर्णय जान लीजिए...

 Bihar Teacher News : सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग कैसे होगी इसे लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी तैयारी कर ली है. बिहार में 42921 प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग होनी है. इसे लेकर अब शिक्षा विभाग ने तय किया है कि पोस्टिंग रैंडम होगी और इसके लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी. यानी सॉफ्टवेयर के सहारे ही पूरी प्रक्रिया तय की जाएगी कि किसकी पोस्टिंग कहां होगी. 



पोस्टिंग के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों का आवंटन किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है, जहां पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का पद खाली है. उस अनुरूप यह तय किया जाएगा कि कहां कहां पोस्टिंग की जानी है. इसके लिए सबसे पहले ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों के आवंटन से जुडी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी. उसके आधार पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग होगी.

दो रणनीतियों के तहत काम : प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग दो रणनीति पर काम कर रहा है. इसमें पहली रणनीति है कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति सीधे शिक्षा विभाग से की जाए. यानी शिक्षा विभाग ही यह करेगा कि किसकी पोस्टिंग कहां होनी है. वहीं एक अन्य विकल्प के तहत जो दूसरी रणनीति है उसमें चयनित प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों से विकल्प के रूप में आवेदन मांगा जाएगा. अगर इस अनुरूप हुआ तो प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों से मिले विकल्प के बाद उनके पसंदीदा स्थलों पर उनकी पोस्टिंग होगी. हालांकि इन दोनों विकल्पों पर फ़िलहाल अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. वहीं इसे लेकर यह तय कर लिया गया है कि प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग सॉफ्टवेयर की मदद से होगी. 

गौरतलब है कि बिहार में कुछ दिनों पूर्व ही प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की परीक्षा से जुड़े परिणाम आए. अब उन्हें अपनी पोस्टिंग का इन्तजार है. ऐसे में पोस्टिंग की पेचीदगियों को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सॉफ्टवेयर आधारित विकल्प पर विचार किया जा रहा है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post