एक लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली का चल रहा काम : सीएम

एक लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली का चल रहा काम : सीएम

 इमामगंज की धरती पर रविवार को एनडीए के आला नेताओं का जमावड़ा लगा। एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार तो दूसरी तरफ भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हम प्रत्याशी दीपा मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इमामगंज के जमुना गांव के पास एक मैदान में चनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से दो लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली कराई।


वहीं एक लाख से अधिक शिक्षकों के बहाली का काम चल रहा है। इसके बाद भी एक लाख 50 हजार शिक्षक के पद खाली हैं। इसके लिए भी लगातार काम चल रहा है। नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी नौकरी हो गई है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल योजना, पोशाक और छात्रवृति देने का काम किया गया है। सीएम ने एनडीए समर्थित हम पार्टी के उम्मीदवार दीपा मांझी के चुनाव चिन्ह कड़ाही छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीताने की अपील की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, राज्य मंत्री संतोष मांझी, प्रत्याशी दीपा मांझी, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी उपेन्द्र प्रसाद ने भी कड़ाही छाप पर वोट देने की अपील की।



बेलागंज विपक्ष के लोग जात पात और मजहब में बांटकर बिहार के विकास को बाधित करना चाहते हैं। विपक्षियों का काम बिहार के विकास को बाधित करना रह गया है। वो कभी लाठी का भय दिखाते हैं तो कभी आरक्षण और संविधान को खतरे में बताते है। जब तक चिराग पासवान जिन्दा है न तो आरक्षण पर कोई आंच आयेगा और न हीं संविधान पर कोई खतरा मंडराएगा। उक्त बातें रविवार को बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर पड़ाव मैदान पर आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हु हुए केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि लगभग दस वर्षों से केंद्र में एनडीए की सरकार है मगर अबतक न तो आरक्षण समाप्त हुआ और न संविधान पर कोई खतरा मंडराया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर मुख्य धारा से जुड़ना है तो एनडीए उम्मीदवार को जिताएं। केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार के संयुक्त प्रयास से बिहार का विकास हो रही है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास कर रही है। चाहे आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को पांच लाख तक निशुल्क चिकित्सा का बात हो या फिर हर घर में शौचालय बनकर महिलाओं


को इज्जत देने का। इतना हीं नहीं आस्था को भी सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया। केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि हमारे पूर्व के नेता रहे स्व रामविलास पासवान ने अपना पूरा जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। आज केंद्र और प्रदेश के एनडीए सरकार में हमारे दिवंगत नेता का सपना साकार होते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था आज विश्व में सातवें स्थान पर है। जो कुछ हीं सालों में तीसरे स्थान पर होगा। सभा को एनडीए के कई नेताओं ने संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post