शिक्षक सप्ताह में दो दिन स्कूलों का करेंगे निरीक्षण

शिक्षक सप्ताह में दो दिन स्कूलों का करेंगे निरीक्षण

 अब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षक स्कूलों में जाकर देखेंगे कि शिक्षक बच्चों को सही ढंग से पढ़ा रहे या नहीं. शिक्षकों को लगातार कई बार के प्रशिक्षण के बाद सरकारी स्कूलों में क्या बदलाव हुआ, इसकी मॉनिटरिंग कर उन्हें रिपोर्ट बनानी है. बच्चों के होमवर्क से लेकर अन्य चीजों की जांच टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षक और प्राचार्य करेंगे.



एक शिक्षक को दो-दो स्कूल से टैग किया गया है. सप्ताह में दो दिन ये स्कूलों में जायेंगे. इसे लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, डायट के प्राचार्य को निर्देश दिया है. जिले समेत राज्य में कार्यरत शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण अनवरत रूप से संचालित है.


प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में शिक्षण में बदलाव के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. प्रशिक्षित शिक्षकों के शिक्षण की प्रभाविकता का अवलोकन करने व विद्यार्थियों में सीखने के स्तर का आकलन करके सेवाकालीन प्रशिक्षण की सार्थकता को देखने के लिए यह पहल की गई है. अनुश्रवण व्यवस्था को और सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति आधारभूत संरचना के साथ ही शैक्षणिक, पाठ्य सहगामी गतिविधियों व वर्ग संचालन होना है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि स्कूलों में सीखने व सिखाने की प्रक्रिया को मजबूत करने को लेकर शिक्षक टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) तैयार करेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में टीएलएम सामग्री भी भेजी गयी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post