नीट में खत्म होंगे अनगिनत मौके

नीट में खत्म होंगे अनगिनत मौके

 जागरण ब्यूरो, नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) में सुधार को लेकर इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन की अगुआई में गठित उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार किया गया तो आने वाली परीक्षाओं में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें सबसे अहम मेडिकल में प्रवेश की नीट- यूजी परीक्षा में छात्रों कर मिलने वाले अनगिनत मौके अब खत्म हो सकते हैं। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की परीक्षा जेईई-मेन की तर्ज पर इस परीक्षा के लिए भी उन्हें अब अधिकतम चार मौके दिए जा सकते हैं। इससे नीट-यूजी से छात्रों की काफी भीड़ कम हो जाएगी। अभी इस परीक्षा में इस तरह की कोई रोक नहीं होने के चलते छात्र औसतन सात से आठ बार इनमें शामिल होते हैं। छात्रों को इस परीक्षा में बैठने के तीन वर्ष में छह मौके मिलते हैं। 2024 में नीट-यूजी में करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

एनटीए में सुधार को लेकर गठित उच्चस्तरीय समिति अपनी सिफारिशें पिछले सप्ताह ही सुप्रीम कोर्ट को दे चुकी है। हालांकि अभी इन सिफारिशों को एनटीए ने सार्वजनिक नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने जो



और अहम सिफारिशें की हैं, उनमें परीक्षाओं से आउटसोर्सिंग को पूरी तरह से खत्म करना भी शामिल है। इसके साथ ही देशभर में परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को स्थायी


परीक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की भी सिफारिश की है। इसके अतिरिक्त दूसरे सरकारी संस्थानों को इससे जोड़ने का सुझाव दिया है। अब तक परीक्षा कराने वाली निजी कंपनियों की सलाह पर एनटीए किसी भी संस्थान या निजी स्कूल को परीक्षा केंद्र बना देता था। इस खेल में नकल माफिया भी शामिल रहता है। समिति ने इसके साथ ही परीक्षा कराने के लिए एनटीए में नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती का भी सुझाव दिया है। क्योंकि अभी कुछ वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारी-कर्मचारी कुछ भी गड़बड़ी कर निकल जाते थे, बाद में उनकी जिम्मेदारी तय करना मुश्किल होता है। 'दैनिक जागरण' ने इन खामियों को लेकर 'कठघरे में एनटीए' नाम से एक सीरीज भी चलाई थी। एनटीए में सुधार को लेकर इस समिति का गठन 22 जून, 2024 को नीट-यूजी में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया गया था।


पेपर आनलाइन, उत्तर ओएमआर शीट पर भरने होंगे


सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने जो एक और अहम सिफारिश की है, वह सभी परीक्षाओं को हाइब्रिड मोड में कराने को लेकर है। जिसमें परीक्षा आनलाइन और आफलाइन दोनों ही मोड में होगी। यानी परीक्षा का पेपर आनलाइन मिलेगा, जबकि सवालों के उत्तर ओएमआर शीट पर पेन से भरने होंगे। इसके पीछे कमेटी का तर्क है कि इससे


प्रश्न पत्र के रास्ते या सेंटर से लीक होने की संभावना खत्म हो जाएगी। इसके साथ

ही कमेटी ने ज्यादा बड़ी परीक्षाओं को जेईई-मेन की तरह कई शिफ्टों में कराने की

सिफारिश की है। इनमें नीट यूजी को कई शिफ्टों में कराने का भी प्रस्ताव किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post