बिहारशरीफ, हिसं। गिरियक प्रखंड का दौलाचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चे, शिक्षकों समेत रसोईये भी चेतना सत्र में शामिल होती हैं। स्कूल में आठ कमरे हैं।
एक कमरे में सुसज्जित कार्यालय है। सभी वर्ग कक्षों में पंखे व रोशनी की पुख्ता व्यवस्था है। खास बात यह कि सभी वर्ग कक्षों की दीवारों की पेंडिग अलग-अलग रंगों से करायी गयी है। ताकि, हर वर्ग कक्ष एक-दूसरे से अलग दिखे। स्कूल प्रशासन ने बाल संसद व मीना मंच के सदस्य को अलग से पहचान पत्र व बैच जारी किया है। बच्चों के लिए सप्ताह में दो तरह का ड्रेस कोड लागू है। बाल संसद के प्रधानमंत्री रिया कुमारी, उप प्रधानमंत्री संटू कुमार, शिक्षा मंत्री नवनीत कुमार, आपदा प्रबंधन मंत्री विक्रम कुमारले
बताया कि समय पर चेतना सत्र आयोजित करने, पर्यावरण को संरक्षित रखने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए गुरुजनों के मार्गदर्शन में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने की वजह से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में भी बच्चे सफलता पा रहे हैं। यहां के नौनिहाल बच्चे हमेशा बेहतर प्रोजेक्ट बनाते हैं। निजी स्कूलों के छात्र भी करा रहे यहां नामांकन : स्कूल की व्यवस्था ऐसी की आस-पास के निजी स्कूलों के करीब 60 से 70 बच्चे प्रतिवर्ष इस स्कूल में नामांकन करवा रहे हैं। शिक्षिका राहत आजमी के मार्गदर्शन में नौनिहाल बच्चे हमेशा प्रोजेक्ट बनाकर एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं।
Post a Comment