हेडमास्टर एमडीएम से होंगे मुक्त
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मिड डे मील के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हेड मास्टरों का अधिकांश समय मिड डे मील में बीत जाता है. हेड मास्टरों को मूल काम में अब ध्यान देना होगा. खाने की झंझट से उन्हें मुक्त कर दिया जायेगा. पायलट प्रोजेक्ट से इसकी शुरुआत की जा रही है. इसका फलाफल से हम आगे काम करेंगे.
प्री प्राइमरी के बारे में कहा कि अभी यह आंगनबाड़ी केंद्र से चल रही है. स्कूलों में छात्र-छात्रओं को कम कापी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अगली बार से दो कॉपियां अतिरिक्त मिलेगी. सभी कॉपियों पर विषय का स्टीकर लिखा रहेगा. बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी जा रही है, उसमें उम्मीद की जाती है कि अतिरिक्त खर्च इस राशि से हो
Post a Comment