प्रखंड के दरबा चौर में बाइक छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक की हत्या कर दी. शिक्षक की पहचान मदुदाबाद निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ आनंदू दास के पुत्र चितरंजन कुमार (27) के रूप में की गयी है. वह जोड़पुरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जोड़पुरा में कार्यरत थे. उन्होंने नवंबर 2023 में शिक्षक के रूप में विद्यालय से अपनी सेवा शुरू की थी. मंगलवार की शाम स्कूल बंद होने के बाद लगभग 5 बजे वह विद्यालय से निकले. दरबा गांव
स्थित पानी टंकी से आगे बढ़ते ही बांध के किनारे वो गुजर रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने बाइक छीनने के दौरान विरोध करने पर शिक्षक के गले में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे तो अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गये.
लोगों की मानें तो काले रंग की एक ही बाइक पर तीन अपराधी थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से शिक्षक को पटोरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस
पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जोड़पुरा से दरबा होकर महुदाबाद जाने के लिए यह रास्ता सबसे नजदीक है. इसलिए शिक्षक इसी रास्ते से रोज आते-जाते थे. डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि बाइक छीनने की घटना नहीं हुई. पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है. इधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अनंत कुमार राय ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने व मृत शिक्षक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.
Post a Comment