सरकारी सेवकों व पेंशनर्स को जनवरी में मिलेगा महंगाई भत्ता का एरियर
राज्य ब्यूरो, जागरण पटनाः सरकारी सेवकों व पेंशनर्स को महंगाई भत्ता के लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी। इस वर्ष एक जुलाई से तीन प्रतिशत अधिक राशि जोड़ते हुए महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाना है। उससे पहले महंगाई- भत्ता 50 प्रतिशत था। लगभग 10 लाख सरकारी सेवकों और चार लाख पेंशनर्स को बढ़ा हुआ भत्ता एरियर के रूप में मिलेगा। यह एरियर नवंबर के वेतन भुगतान में नहीं जोड़ा जाएगा। अगले वर्ष जनवरी में एरियर मिलेगा, क्योंकि उसे दिसंबर के वेतन में जोड़कर भुगतान
किए जाने की संभावना है। 14 नवंबर को सरकार ने तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया था। यह निर्णय इस वर्ष एक जुलाई से प्रभावी है। इससे स्पष्ट है कि महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि की राशि एरियर के रूप में मिलेगी। दिसंबर के वेतन तक छह माह का एरियर बनेगा, जो कुछ मोटी रकम हो जाएगी। उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों व विधान मंडल के कर्मियों के लिए महंगाई-भत्ता में वृद्धि की स्वीकृति के लिए अलग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। हालांकि, देर- सबेर भत्ता-वृद्धि का लाभ उन्हें भी मिलना है। उल्लेखनीय है कि वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता में वृद्धि होती है। पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में। दोनों माह की पहली तारीख से वृद्धि का प्रस्ताव प्रभावी होता है। निर्णय में देरी पर बकाया राशि एरियर के रूप में दी जाती है।
Post a Comment