हेडमास्टर अभ्यर्थियों ने अधिक अंक पर भी चयन नहीं होने का लगाया आरोप
हेडमास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट निकलने के बाद से ही हर दिन कई अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक पाने पर भी चयन नहीं होने का आरोप लगाते हुए बीपीएससी में आवेदन दे रहे हैं. ऐसी आपत्ति वाले आवेदनों की संख्या अब बढ़कर बहुत अधिक हो गयी है. कोई कह रहा है कि 58 अंक आने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ, जबकि 56 अंक लाकर ही किसी परिचित का चयन हो गया.
एक अन्य अभ्यर्थी ने अपने से कम अंक आने के बावजूद भी किसी महिला अभ्यर्थी के चयन हो जाने और खुद के चयन नहीं होने की शिकायत की है. हालांकि ऐसे सभी मामलों मे बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी का कहना है कि आरक्षण कोटि के अनुसार अलग अलग न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित होने के कारण ऐसा हुआ है और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नही है. शिकायत लेकर आने वाले अभ्यर्थियों को भी यही समझाया जा रहा है. उन्होंने जल्द ही मामले में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए आयोग की ओर से एक नोटिस निकालने का भी निर्णय लिया है.
Post a Comment